महादेवा (बस्ती)। 35वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता स्व. रतन लाल शर्मा स्मारक स्टेडियम कानपुर में चल रहे उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में मेरठ मण्डल की टीम को हराकर पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय वेदपुर नचना विकास क्षेत्र दुबौलिया की टीम और खो खो बालिका वर्ग में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कोठवा भरतपुर विकास क्षेत्र बहादुरपुर की टीम ने देवीपाटन मण्डल को हराकर बस्ती मण्डल के प्रतिनिधित्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाये हुए है, उल्लेखनीय है कि अवशेष मुकाबले प्रतियोगिता के दूसरे दिन होने हैं।
जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश कुमार सिंह, जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा, खेल अनुदेशक दीपक सिंह, सहायक अध्यापक अरुण सिंह, प्रधानाध्यापक ललनचन्द तिवारी, प्रधानाध्यापक ललित कुमार उपाध्याय, खेल अनुदेशक अरुण कुमार भारती, सहायक अध्यापक प्रेम कुमार, खेल अनुदेशक सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment