अयोध्या। श्री अयोध्याधाम की सिद्धपीठ चंद्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मंदिर बाबा कृष्णमाेहन दास आश्रम रामघाट के संस्थापक एवं अखिल भारत हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज काे संताें, हिंदू महासभाईयाें ने नमन किया। इस अवसर उनकी 16वीं पुण्यतिथि महाेत्सव का था। पुण्यतिथि पर रविवार को आश्रम प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में अयोध्या समेत अन्य प्रांताें से आए हुए हिंदू महासभा के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं और संत-महंतों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष साकेतवासी श्रीमहंत बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज काे श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। चंद्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मंदिर व बाबा कृष्णमाेहन दास आश्रम के वर्तमान पीठाधिपति वरिष्ठ हिंदू महासभा नेता महंत रवींद्र कुमार दास ने कहा कि उनके गुरुदेव अप्रतिम प्रतिभा के धनी संत थे। जाे गाै और संत सेवी रहे। उन्हाेंने अयाेध्या धाम में एक विशाल आश्रम की स्थापना कर उसका कार्यभार संभाला। मठ के वह संस्थापक महंत हुए। जाे अब इस दुनिया में नही हैं। उनकी यश-कीर्ति सदैव हम सबके साथ रहेगी। श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य, दिव्य, नव्य मंदिर निर्माण से गुरुदेव का सपना साकार हुआ। वह जहां कहीं पर हैं। उसे अपनी आंखों से देख रहे हाेंगे। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने बताया कि हम सबने हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकेतवासी महंत बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज का 16वां पुण्यतिथि महाेत्सव मनाया है। पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष काे श्रद्धापूर्वक याद किया गया। हिंदू महासभा के प्रति उनका अमूल्य योगदान रहा। उन्होंने हिंदू महासभा काे मजबूती प्रदान करने का काम किया। उन्हीं की देन है कि आज देश भर में हिंदू महासभा का संगठन बड़ी मजबूती के साथ खड़ा है। आचार्य करूणानिधान गर्ग ने आए हुए संत-महंत और हिंदू महासभाईयाें का स्वागत-सत्कार किया।
इस अवसर पर तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य, विश्वविराट विजय राघव मंदिर के श्रीमहंत सिद्धबाबा नरसिंह दास, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलाेचन शरण उर्फ राजन बाबा, महंत उत्तम दास, हिंदू महासभा जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, ब्रजनंदन सिंह, अभय कुमार शर्मा, साेनू सिंह, आचार्य करूणानिधान गर्ग, गणेश शर्मा, युवराज त्रिपाठी, नागेंद्र प्रताप सिंह, गाेविंद यादव, अश्विनी पांडेय वैद्य आदि समेत सैंकड़ों लाेग माैजूद रहे।
No comments:
Post a Comment