बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के रूधौली कस्बा निवासी विवेक कुमार सोनी पुत्र महेश कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र देकर सोने के आभूषण के लेन देन के विवाद मामले न्याय की गुहार लगाया है।एसपी को दिये पत्र में विवेक कुमार सोनी ने कहा है कि गत 1 मार्च को वह अपने कस्बे के व्यवसाई दिनेश कुमार सोनी पुत्र शम्भूनाथ सोनी से व्यापारिक लेन देन में सोने का आभूषण लेने गया था। दिनेश कुमार सोनी ने उसे वापस देने से मना कर दिया। उसने इसकी शिकायत भाई प्रखर सोनी के माध्यम से रूधौली थाने पर लिखित शिकायत किया। पुलिसकर्मियों ने उसकी सुनवाई न कर उल्टे उसे ही दोषी ठहराने लगे। दारोगा चन्द्रभान राय और सिपाही धीरेन्द्र कुमार दूबे व वेद प्रकाश पाण्डेय ने भद्दी-भद्दी गालियां देकर उसे मारा पीटा और रात भर थाने में बिठाये रखा । सबेेरे 10 बजे उसे छोड़ा गया। विपक्षी दिनेश चन्द्र सोनी से थाने पर सुलह के बाद बकाया आभूषण प्राप्त हो गया। 4 मार्च को उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली में अपना उपचार कराया। पुलिसिया उत्पीड़न और मार पीट से वह काफी दुःखी है। उसने दोषियों पुलिस कर्मियों के विरूद्ध न्यायसंगत कार्यवाही की मांग किया है।
बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के रूधौली कस्बा निवासी विवेक कुमार सोनी पुत्र महेश कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र देकर सोने के आभूषण के लेन देन के विवाद मामले न्याय की गुहार लगाया है।एसपी को दिये पत्र में विवेक कुमार सोनी ने कहा है कि गत 1 मार्च को वह अपने कस्बे के व्यवसाई दिनेश कुमार सोनी पुत्र शम्भूनाथ सोनी से व्यापारिक लेन देन में सोने का आभूषण लेने गया था। दिनेश कुमार सोनी ने उसे वापस देने से मना कर दिया। उसने इसकी शिकायत भाई प्रखर सोनी के माध्यम से रूधौली थाने पर लिखित शिकायत किया। पुलिसकर्मियों ने उसकी सुनवाई न कर उल्टे उसे ही दोषी ठहराने लगे। दारोगा चन्द्रभान राय और सिपाही धीरेन्द्र कुमार दूबे व वेद प्रकाश पाण्डेय ने भद्दी-भद्दी गालियां देकर उसे मारा पीटा और रात भर थाने में बिठाये रखा । सबेेरे 10 बजे उसे छोड़ा गया। विपक्षी दिनेश चन्द्र सोनी से थाने पर सुलह के बाद बकाया आभूषण प्राप्त हो गया। 4 मार्च को उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली में अपना उपचार कराया। पुलिसिया उत्पीड़न और मार पीट से वह काफी दुःखी है। उसने दोषियों पुलिस कर्मियों के विरूद्ध न्यायसंगत कार्यवाही की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment