बस्ती। शनिवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी और उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह को सौंपा। मांग किया कि भानपुर तहसील क्षेत्र के रामनगर में निजाई के ग्राम प्रधान, अध्यक्ष ग्राम पंचायत आशमा बेगम और प्रधान पति मो. रईस पुत्र साहबू, उनके सहयोगी इस्लाम, मो. अहमद, नुरूल हुदा द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद और मदरसे के निर्माण के प्रयास को तत्काल प्रभाव से रोका जाय।
ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त को इस सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया था जिस पर उन्होने बेदखली आदेश पारित किया। इसके बावजूद सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद और मदरसे के निर्माण कराया जा रहा था। इसे लेकर गांव में तनाव है। उन्होने मांग किया कि सरकारी जमीन से बुल्डोजर चलवाकर अवैध निर्माण हटवाया जाय। यदि 15 दिन के भीतर प्रभावी कार्यवाही न हुई तो विश्व हिन्दू महासंघ अपने कार्यकर्ताओं, नागरिकों के साथ अवैध कब्जा हटवाने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह राणा, प्रदीप, कुलदीप मिश्रा, अमरजीत सिंह, बालकृष्ण सिंह, हर्षदीप शुक्ला, बंटी चौधरी, राहुल चौरसिया, राजेश कसौधन, अरविंद सिंह, उपेंद्र सिंह, संध्या चौधरी के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment