एडीएम ने पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु संबंधित एसडीएम व वीडीओ को किया निर्देशित
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा तहसील खलीलाबाद अन्तर्गत कर्री गांव में विगत 14 मार्च को हुई आगजनी की घटना से प्रभावित हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए उनका हाल-चाल जाना तथा घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया की प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है, प्रत्येक स्तर पर उनको न्याय दिलाया जाएगा।
अधिकारीद्वय द्वारा पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई चिकित्सीय सुविधाओं से संबंधित जानकारी दी गई तथा पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment