बिहार दिवस पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम 22 मार्च को आयोजित
गोरखपुर। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गोरखपुर में बिहार दिवस पर भव्य कार्यक्रम कराने की तैयारी महानगर भाजपा की टीम द्वारा की जा रही है। यह कार्यक्रम आगामी 22 मार्च को रानीडीहा स्थित इंद्रप्रस्थ लॉन में होगा, जहां गोरखपुर शहर में निवास करने वाले बिहारियों को बड़ी संख्या में जुटाने की तैयारी है। इस मौके पर बिहार के कलाकार अपने प्रदेश का यशगान भी करेंगे।
बता दें कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने बिहार दिवस पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में प्रदेश में गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में स्नेह मिलन कार्यक्रम होना तय है। गोरखपुर में स्नेह मिलन कार्यक्रम रानीडीहा स्थित इंद्रप्रस्थ लॉन में आगामी 22 मार्च को आयोजित होगा।
इसकी तैयारी के दृष्टिगत नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव व निवर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता अपनी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल इंद्रप्रस्थ लॉन पहुंचे और विचार विमर्श किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार गोरखपुर में रहने बिहारी लोगों और कलाकारों को बड़ी संख्या में जुटाकर एनडीए सरकार के दौरान बिहार में हुए विकास से परिचित कराया जाएगा। उन्हें सम्मानित करने की योजना भी है।
इस मौके पर महानगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, महानगर मंत्री अजय श्रीवास्तव, मालवीय नगर के मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अष्टभुजा श्रीवास्तव, जय यदुवंशी, एस के शर्मा, पद्माकर शुक्ला, निलेश, धर्मेंद्र पासवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment