बस्ती। बुधवार को अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मिलन प्रजापति के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि शिल्पकार जाति के अर्न्तगत आने वाले कुम्हार, प्रजापति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाय।
ज्ञापन देने के बाद महासंघ के राम मिलन प्रजापति ने बताया कि राज्यपाल द्वारा अधिनियम की अनुसूची 1 में संशोधन कर आदेश दिया गया है कि शिल्पकार, कुम्हार, प्रजापति पिछड़े वर्ग के स्थान पर अनुसूचित जाति समझे जायेंगे। संतकबीर नगर जनपद में कुम्हार, प्रजापति को शिल्पकार मानकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया है । इस आधार पर बस्ती में भी कुम्हार, प्रजापति को शिल्पकार मानकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाय।
डीएम को सम्बोधित ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, चन्द्रभान, परशुराम प्रजापति, राम मूरत, अमरावती देवी, रामयज्ञ, गोविन्द प्रसाद, अखिलेश प्रजापति, राम वृक्ष, राम सूरत, राजेन्द्र प्रसाद, रेणुका देवी, बेचन प्रसाद, माया देवी, राधिका देवी, रामलौट, महेन्द्र, गणेश, खुशिहाल, कामाख्या, उमेश कुमार, मुनिराम, भोला प्रसाद, दिवाकर, बेचन प्रजापति, राजेश कुमार, संगीता देवी, लीलावती देवी, जगरतन प्रजापति, इन्दु देवी, प्रदीप प्रजापति, रोहित प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश कुमार, अंकुर, प्रेमकुमारी के साथ ही कुम्भकार और प्रजापति समाज के अनेक लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment