स्वैच्छिक शिविर में 22 लोगों ने किया रक्तदान
बस्ती। सोमवार को प्लास्टिक काम्पलेक्स के निकट बटेला चौराहे पर स्थित आयुष हास्पिटल पर अभय शक्ति चेैरीटेबुल ट्रस्ट अध्यक्ष अभय पाण्डेय के संयोजन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इसके द्वारा हम किसी मरीज को जीवन दान देने का माध्यम बनते हैं। इससे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। एक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान कर सकता है।ट्रस्ट अध्यक्ष अभय पाण्डेय ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा निरन्तर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें लोग स्वेच्छा से मानवता की सेवा की दृष्टि से पुण्य के भागी बनते हैं।
बस्ती चेरीटेबल ब्ल्ड बैंक के विजय कुमार सिंह, मुकेश गौतम, विजय कुमार शुक्ल, मुकेश कुमार ने रक्तदान प्रक्रिया में सहयोग किया। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से सिद्धू सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अमित निराला, नौशाद, रमेश, ज्ञान प्रकाश, शिमला, विपुल, अनूप, विक्की आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment