बस्ती। आगामी त्यौहार ईद उल फितर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा मोती चन्द मय थाना सोनहा पुलिस बल और आरएएफ पुलिस फोर्स संयुक्त टीम द्वारा पैदल मार्च किया गया।
त्यौहार ईद उल फितर को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक मोती चन्द मय पुलिस फोर्स मय आरएएफ पुलिस फोर्स संयुक्त टीम द्वारा कस्बा कस्बा सोनहा, कस्बा भानपुर, कस्बा नरखोरिया, कस्बा सल्टौआ गोपालपुर, कस्बा बरगदवा व कस्बा शंकरपुर में पैदल मार्च करते हुए आम लोगों से वार्ता की गई, सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा आगामी त्यौहारो ईद उल फितर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपील की गयी तथा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर प्रदान किए गए तथा बताया गया कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तत्काल नंबर पर फोन कर अवगत कराये।
No comments:
Post a Comment