बस्ती। छात्र युवा दल अपने संस्थापक और संरक्षक को इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित होने पर अभिनंदन समारोह आयोजित कर उनका फूल मालाओं के साथ सम्मान किया।
छात्र युवा दल के जिलाध्यक्ष पवन वर्मा के नेतृत्व में शाखा कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव में जीत हासिल करने वाले दल के संरक्षक जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह, दल के संरक्षक पत्रकार इमरान अली और दल के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव का सम्मान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्र युवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने संगठन के तीनों नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
नवनिर्वाचित सदस्य संतोष सिंह ने कहा कि डॉ अनिल श्रीवास्तव और डॉ हरिओम श्रीवास्तव के लंबे अनुभव से हमारे टीम की शानदार जीत हुई है। हम रेडक्रॉस के उद्देश्यों को ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। अंकुर वर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी विश्व स्तर की संस्था है, यहां अच्छे लोगों का आना और इसके उद्देश्यों को बखूबी निभाना आवश्यक है। हम आशा करते हैं कि नवनिर्वाचित टीम रेडक्रॉस को ऊचाइयों तक ले जाएगी।
इस अवसर पर रजनीश प्रताप वर्मा, रोहन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र कुमार मिश्र, अखिलेश त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, उमेश चन्द्र यादव, बच्चू लाल निषाद, उमेश यादव, शैलेष निषाद, सुमित कुमार, विवेक श्रीवास्तव, आदर्श पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे एवं बधाई दी।
No comments:
Post a Comment