बस्ती। जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं नीतियों से किसानों की आय में निरन्तर वृद्धि हो रही है। हमारे जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों को समय-समय पर किसान गोष्ठी, जन-जागरूकता मेला एवं शिविर लगाकर लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है।
उन्होने सरयू नहर खण्ड-04, अयोध्या, गोण्डा खण्ड द्वारा संचालित नहरों, कट एवं कुलावों, नलकूप, गन्ना, विद्युत, वन, उद्यान, लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण सहित एजेण्डे में शामिल सभी विभागों की गहन समीक्षा किया। विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने कहा कि बाढ क्षेत्र सुबिखाबाबू व नगरीय क्षेत्र बस्ती डमरूआ में बाढ आपदा के दृष्टिगत बॉध बनाये जाने व वहॉ के लोगों को बाढ से बचाव हेतु उच्च स्तर पर पत्राचार किए जाने का निर्देश उपस्थित विभागीय अधिकारी को दिया।
विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्र ने परसरामपुर विकास खण्ड के किसानों के नलकूपों के संबंध में जनशिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने का निर्देश दिया। विधायक प्रतिनिधि महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव तथा सदर प्रतिनिधि मु0 सलीम ने जनशिकायतों के संबंध में विभागवार अद्यतन सूची बनाये जाने तथा प्रतिनधिगणों को ससमय अवगत कराये जाने का निर्देश दिया और कहा कि शासकीय योजनाओं में लाभांश वितरण के समय जनप्रतिनधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाय। उक्त के संबंध में बेहतर कार्य एवं दिशा निर्देशोें का अनुपालन कराये जाने का उपस्थित अधिकारियों ने पूर्ण आश्वासन दिया।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, रामनरेश, भानुप्रताप त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र उपाध्याय, सुरेन्द्र कुमार चौधरी, रामवृक्षराम, कमलेश कुमार, गरिमा द्विवेदी, शिवचरन, अम्बिकेश प्रताप सिंह, बलिकरन चौहान, हरेन्द्र प्रसाद तथा दुर्गेश कुमार उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment