<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, March 6, 2025

demo-image

पेन्शनर्स एसोसिएशन ने उत्पीड़न, धन उगाही के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। गुरूवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि पेंशनरों के साथ दुर्व्यवहार और मोटी रकम की अपेक्षा करने वाले कोषागार कार्यालय में कार्यरत भूपेश विश्वकर्मा से पेंशनरो का कार्य न लेकर किसी और से कार्य कराया जाय।
7%20(1)

ज्ञापन देने के बाद एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि कोषागार कार्यालय में कार्यरत भूपेश विश्वकर्मा पेन्शनरों का सहयोग करने की जगह तरह-तरह से परेशान करते हैं और  पारिवारिक पंेंन्शन स्वीकृत कराने के नाम पर लोगों को दौडाने के साथ ही मोटी रकम मांगते हैं। वे कहते हैं कि संगठन के पास जाओगे तो तुम्हारा काम और बिगड़ जायेगा। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय  ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से सुना और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन के जिला मंत्री उदय पाल ने मांग किया कि मामलों की जांच के साथ ही कोषागार कार्यालय में कार्यरत भूपेश विश्वकर्मा से पेंशनरो का कार्य न लेकर कोई और कार्य कराया जाय। जिससे पेंशनरों को असुविधा न होने पाये।
प्रभावी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राधेश्याम तिवारी, सुरेश धर दूबे आदि शामिल रहे।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages