बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस बल द्वारा मोटसाईकिल व मोबाईल चोरो को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल व मोबाईल चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तगण विशाल सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी ग्राम पकड़डाड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती, राज सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी ग्राम पकड़डाड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती और पवन कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम पगारखास थाना लालगंज जनपद बस्ती को डमरूआ से बडेबन के आने वाले रास्ते पर मुडघाट पंचायत भवन के पास थाना कोतवाली जनपद बस्ती से चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 02 छिनैती की मोबाईल एवं चोरी के 4900 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment