<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 10, 2025

जागरूकता शिविर में दिया किडनी और कैंसर रोगों से बचाव की जानकारी


बस्ती। सोमवार को बड़ेवन के निकट स्थित अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल में किडनी और कैंसर रोगों के प्रति जागरूकता के लिये शिविर लगाकर मरीजों को जागरूक किया गया। डा. कर्नल कुलदीप सिंह और डा. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अनुमान है कि क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) से दुनिया भर में लगभग 850 मिलियन लोग प्रभावित हैं । यदि इसका पता नहीं लगाया गया और समय पर इलाज नहीं किया गया, तो सीकेडी गुर्दे की विफलता में बदल सकता है, जिससे गंभीर जटिलताएं और समय से पहले मृत्यु हो सकती है। वर्ष 2040 तक सीकेडी के जीवन के वर्षों के नुकसान का 5 वां प्रमुख कारण बनने का अनुमान है। चिकित्सकों ने बताया कि कुशल चिकित्सकों की देख रेख में समय से इलाज, खान पान दिनचर्या में अनुकूल बदलाव से किडनी से जुड़े रोगों का समुचित इलाज संभव है। चिकित्सकों ने 45 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें समुचित परामर्श दिया।
डा. कर्नल कुलदीप सिंह और डा. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रायः देखा गया है कि मरीज रोगों को छिपाये रखते हैं और जब स्थितियां नाजुक होेने लगती हैं तब उपचार के लिये आते हैं। जब बैक्टीरिया या वायरस किडनी में प्रवेश कर जाते हैं, तो इस कारण से किडनी में संक्रमण हो जाता है। बताया कि किडनी का संक्रमण, एक या दोनों किडनी को प्रभावित कर सकता है। सबसे पहले यूटीआई को रोकने से किडनी संक्रमण की रोकथाम में मदद मिल सकती है। किडनी इंफेक्शन का समुचित उपचार संभव है और मरीज कुछ ही दिनों में पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैं, इससे डरने की नहीं सही समय पर इलाज की जरूरत है।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages