बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने शुक्रवार को दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव पहुंचकर नाबालिग आदर्श के मौत मामले में परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। आदर्श के पिता ओम प्रकाश उपाध्याय और पारिवारिक सदस्यों से मिलकर घटना की कड़े शव्दोें में निन्दा करते हुये दयाराम चौधरी ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों को उनके किये की सजा मिले, भविष्य में इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न होने पाये, सरकारी स्तर पर परिवार को आर्थिक सहायता, मुआवजा मिले इस दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होने दुःखी परिवार को भरोसा दिलाया कि वे सदैव उनके साथ है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। दुःखी परिवार को निजी स्तर पर आर्थिक सहायता देते हुये उन्होने कहा कि आदर्श की मौत ने कई सवाल खड़ा किये है। दोषी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे।
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी के साथ दुःखी परिवार को सात्वनां देने वालों में राजकुमार उपाध्याय, राजन पाण्डेय, रजनीश वर्मा, लालचंद चौधरी, आशीष चौधरी, सचिन पाण्डेय, महेन्द्र चौधरी, अभिषेक चौधरी, राजेश शर्मा के साथ ही स्थानीय नागरिक, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment