महादेवा (बस्ती)। सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता कुशलता पूर्वक प्रयागराज में सम्पन्न हो गई, जनपद बस्ती से कब परवेज आलम, नौशाद आलम, स्काउट आदित्य भट्ट, प्रिंस गुप्ता, राहुल व गाइड महिमा मिश्रा, तान्या, रोवर्स शिवम, रेंजर्स प्रगति सिंह के साथ साथ विभिन्न जनपदों के प्रतिभागियों ने सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती मण्डल व इं. प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौशाद अली सिद्दीकी की देख रेख में मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कालेज प्रयागराज में प्रतिभाग किया, नौशाद अली सिद्दीकी ने बताया कि आज संपन्न हुई को सकुशल सम्पन्न कराने में ए एस ओ सी कमलेश द्विवेदी, केन्द्र व्यवस्थापक कुबेर सिंह का विशेष योगदान रहा,
प्रदेश स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम इसी माह घोषित कर दिया जायेगा और सभी संवर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रादेशिक मुख्यायुक्त के हाथों प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा, जिला मुख्यायुक्त जगदीश प्रसाद शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ सुरभि सिंह, हरिराम वंसल, संधिला चौधरी, विद्याधर वर्मा, मुस्लिमा खातून, कुलदीप सिंह, सत्या पांडेय, भूपेश सिंह, प्रताप शंकर पांडेय, विजय कुमार आदि ने प्रतिभागियों की सफलता की कामना की है।
No comments:
Post a Comment