बस्ती। थाना रूधौली पुलिस बल द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर दो अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र झगरू प्रसाद निवासी रुधौली कला थाना रुधौली जिसकी उम्र 19 वर्ष और रत्नेश वर्मा पुत्र रामकेश वर्मा निवासी रौता चौराहा गांधीनगर धर्मशाला रोड थाना कोतवाली जिसकी उम्र 22 वर्ष को एक देशी पिस्टल नाजायज व एक देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ भानपुर तिराहा से नहर पुलिया भीटा मंदिर से लगभग 30 मीटर की दूरी से समय 03ः05 बजे नियमानुसार जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक एजाज अहमद, उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह थाना रूधौली व हेड कॉस्टेबल मातिवर यादव व हेड कॉस्टेबल करुणेश यादव थाना रूधौली शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment