दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा-विश्व विजय सिंह
बस्ती। कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरूवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के संयोजन में दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव पहुंचकर पुलिसिया पिटाई से नाबालिग आदर्श के मौत के मामले में पीड़ित परिवार को सात्वंना दिया। आदर्श की मौत के लिये पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुये कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाय।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने आदर्श के परिजनों से मिलकर हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया। कहा कि प्रदेश में कानून का राज खतरे में पड़ गया है और पुलिस पूरी तरह से मनमानी कर रही है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव, वृजेश आर्य ने कहा कि योगी की सरकार में आम आदमी पूरी तरह से असुरक्षित है। मांग किया कि आदर्श की मौत के जिम्मेदार दुबौलिया थाने के पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर दुःखी परिवार को न्याय दिलाया जाय।
नाबालिग आदर्श के मौत के मामले में परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाने वालों में मुख्य रूप से कर्नल ए.के. सिंह, अनिल भारती, राकेश मणि त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, अलीम अख्तर, राज बहादुर निषाद, डा. वाहिद सिद्दीकी, अजय सिंह, शौकत अली नन्हू, चन्द्रशेखर चौधरी, राजकपूर, सुधीर यादव, शुभम गांधी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment