बस्ती। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में होली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस पावन पर्व पर बच्चो ने होली गीत गाये तथा जमकर होली का त्योहार मनाया और विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने सारे बच्चों एवम् अध्यापक तथा अध्यापिकाओं को होली की शुभकामना दी तथा होली क्यों मनायी जाती है इसके बारे मे भी उन्होंने बच्चो को बताया तथा बच्चों को सावधानिपूर्वक हर्बल रंगो का प्रयोग करने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह एवम् प्रधानाचार्या श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी ने विद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं एवम् अध्यापक, अध्यापिकाओं को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बसन्त गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनय प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, अमन मिश्रा अध्यापिका अपूर्वा त्रिपाठी, रंजना यादव, आंचल, सतनाम कौर, मधु कन्नौजिया, स्तुति मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, श्यामा गुप्ता, पूजा उपाध्याय, ममता गुप्ता, खुशबू श्रीवास्तव, कमलोज मिश्रा, नम्रता पाण्डेय, आदि सहित सभी अध्यापक और अध्यापिकांए उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment