बस्ती। "ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल तथा थाना कलवारी पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप चोरी करने से संबंधित अभियुक्त को रुपये 1000 के अर्थदंड व पूर्व में जेल में बिताई गयी अवधि सजा हुई।
थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 114/1992 धारा 380,411 आईपीसी रामगुलाम केवट पुत्र हंसराज निवासी कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी जनपद बस्ती के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना कलवारी पुलिस की पैरवी से अभियुक्त रामगुलाम केवट पुत्र हंसराज को न्यायालय एसीजेएम तृतीय बस्ती द्वारा दोष सिद्ध पर रुपये 1000 के अर्थदंड व पूर्व में जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई गयी।
No comments:
Post a Comment