बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के दो प्रशिक्षुओं का चयन यूपी पुलिस में होने पर डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रशिक्षुओं को शुक्रवार को सम्मानित किया। गत दिनों घोषित यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम द्वारा डीएलएड 2023 बैच के प्रशिक्षु अविनाश और विशाल उपाध्याय का चयन हुआ है। प्राचार्य ने डायट परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर दोनों को सम्मानित किया। डायट के स्टाफ द्वारा दोनों प्रशिक्षुओं का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत और अनुशासन के द्वारा कोई भी लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अन्य प्रशिक्षुओं को भी प्रेरित करते हुए कहा कि जो भी आप सभी का लक्ष्य है उस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े निश्चित तौर पर आप सभी सफल होंगे।
इस अवसर पर अलीउद्दीन, गोविंद प्रसाद, शशि दर्शन त्रिपाठी, इमरान, कुलदीप चौधरी, अमन सेन, सरिता चौधरी, वंदना चौधरी, वर्षा पटेल सहित बड़ी संख्या में बीटीसी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment