<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 10, 2025

महू में भारत की चौंपियंस ट्रॉफी का जश्न मनाने के दौरान हुई झड़प

इंदौर। रविवार 10 मार्च को जैसे ही भारतीय टीम ने आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जीता, तो जश्न का माहौल देशभर में बन गया। इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू शहर में इस जीत का जश्न मनाया गया। इस जीत का जश्न मनाने के लिए एक रैली निकाली जा रही थी जिसमें कथित तौर पर पथराव किया गया। इसके बाद यहां झड़प हो गई। 

बता दें कि महू इंदौर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने पूछे जाने पर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे हुआ, इसका पता बाद में चलेगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जश्न की रैली के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि विवाद के कारण पथराव और आगजनी हुई। पुलिस उपमहानिरीक्षक निमिष अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘भारत की चौंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने के लिए महू में एक रैली निकाली जा रही थी।’’ उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया।
आगजनी की घटनाएं भी हुईं और शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि झड़पों के कारण शहर के कई इलाकों में दहशत फैल गई। युवा क्रिकेट प्रेमियों के एक समूह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अंतिम जीत का जश्न मनाने के लिए एक रैली का आयोजन किया था।
हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही वे जामा मस्जिद इलाके के पास पहुंचे, लोगों के एक बड़े समूह ने कथित तौर पर उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और उन्हें अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि इसके बाद कुछ लोगों ने कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया। स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (इंदौर ग्रामीण) हितिका वासल ने हालात का जायजा लेने तथा कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए महू का दौरा किया। सूत्रों ने बताया कि हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए प्रभावित इलाकों में जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक अग्रवाल ने बताया कि झड़प की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages