गोरखपुर। भारतीय रेल पर बढ़ते यात्री एवं माल यातायात को देखते हुये इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। फलस्वरूप आवश्यकता के अनुरूप ट्रेनों का संचलन किया जा सकेगा। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बैतालपुर-देवरिया सदर खंड पर 6.84 किमी. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का कार्य पूरा कर 06 मार्च को इसकी कमीशनिंग की गई। इसके साथ ही, इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे पर अब तक कुल 81.32 किमी. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि वाराणसी मंडल में कुसम्ही से बैतालपुर तक लगभग 30 किमी. तथा लखनऊ मंडल में गोरखपुर से मुंडेरवा तक लगभग 45 किमी. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इस कार्य के पूर्ण होने से अधिक ट्रेनों का संचालन सम्भव हुआ है, साथ ही लाइन क्षमता में वृद्धि हुई है।
No comments:
Post a Comment