बस्ती । सोमवार को निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव दीपू निषाद और जिलाध्यक्ष अशोक निषाद के नेतृत्व में पार्टी नेताओें, कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर पूर्व सांसद फूलनदेवी पर अभद्र टिप्प्णी किये जाने के विरोध में डॉ. आशीष द्विवेदी और शुभांकर मिश्रा का पुतला फूंका। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर किये गये विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा गया। मांग किया गया है कि पूर्व सांसद फूलनदेवी पर अभद्र टिप्प्णी किये जाने के विरोध में डॉ. आशीष द्विवेदी और शुभांकर मिश्रा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की जाय।ज्ञापन देने के बाद निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव दीपू निषाद, जिलाध्यक्ष अशोक निषाद और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीषा निषाद ने कहा कि फूलनदेवी निषाद समाज की आत्म सम्मान और प्रेरणा श्रोत हैं। निषाद समाज उनका अपमान किसी कीमत पर स्वीकार्य नहीं करेगा। इसी कड़ी में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे एक अन्य ज्ञापन में मांग किया गया है कि शासनादेश के अनुरूप निषाद समाज के सम्बंधित जातियों को पिछड़ी जाति के स्थान पर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय।
पुतला फूंकने और ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से निषाद पार्टी के संगठन जिलाध्यक्ष संदीप निषाद, शिवशंकर श्रीवास्तव, जगराम निषाद, मानू निषाद, धर्मराज निषाद, यमुना निषाद, ज्ञान प्रकाश, अजय निषाद, माधुरी निषाद, सी.पी. निषाद, रामपाल निषाद, वृजमोहन निषाद, मनोज निषाद, बरखा निषाद, किरन निषाद, विष्णु निषाद, सुभाष निषाद, दिनेश वर्मा, सोहन लाल निषाद, हरि प्रसाद साहनी, सुखदेव निषाद, राम अचल निषाद, धनपत निषाद, हृदय लाल के साथ ही निषाद पार्टी के अनक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment