बस्ती। गुरूवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी के साथ नाई समाज के लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी गांव में मुकेश शर्मा के परिजनों से मिलकर दुःखी परिवार को ढाढस बधाया। ज्ञात रहे कि गत 23 फरवरी को मुकेश शर्मा की 32 वर्षीया पत्नी मधुमालती का शव गांव के सिवान में मिला था। मुकेश शर्मा का कहना है कि उनकी पत्नी के साथ बलात्काकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने अभी तक केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सपा नेता एवं पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी ने मुकेश और उनके परिजनों से भेंटकर भरोसा दिलाया कि दोषियांेें के विरूद्ध कार्रवाई कराकर न्याय दिलाया जायेगा। मुकेश शर्मा के परिवार से मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से राम तौल शांत शर्मा, ई. संजय शर्मा, ठाकुर प्रेम नंदवंशी, मुकेश वर्मा, विजय शर्मा, लवकुश शर्मा, अनिल शर्मा, मनोज कुमार शर्मा आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment