<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 25, 2025

बस्ती के आर्यन ने बनाया वैश्विक कीर्तिमान, बधाइयां का लगा तांता


बस्ती। बस्ती के नौनिहाल पुराना डाकखाना निवासी पेंशनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय एवं चन्द्रकला के सुपौत्र आर्यन उपाध्याय का गुजरात में डंका बज रहा है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर आर्यन ने अपने माता पिता, बाबा, शिक्षकों और समूचे बस्ती जनपद को गौरवान्वित किया है। आर्यन की सफलता पर लोग उसे बधाइयां दे रहे हैं।


आर्यन अपने माता पिता (डा. अजय, एवं डा. गायत्री) के साथ गुजरात के भरूच में रहकर स्कूली शिक्षा ले रहे हैं। आर्यन अभी 4 वर्ष 10 माह और 06 दिन के हैं। आर्यन ने लगातार 12 घण्टे में 128 विज्ञान प्रयोग करके इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में नया विश्व रिकार्ड बनाया है। आर्यन की सफलता पर सेवानिवृत्त पेंशनर्स एसोसियेशन और अनेक गणमान्यों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है। आर्यन का यह पांचवां वर्ल्ड रिकर्ड है। इससे पहले मात्र माह की उम्र में आर्यन ने पहला वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर सभी को चकित कर दिया था। पेंशनर्स कक्ष में आर्यन के बाबा नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने सभी का मुंह मीठा कराकर आर्यन के उज्ज्वल भविष्य के लिये आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर बधाइयां देने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती, उदय प्रताप पाल, राजेन्द्रनाथ तिवारी, सोहन सिंह, विपिन बिहारी त्रिपाठी, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, इंजी. देवी प्रसाद शुक्ल, राध्योश्याम तिवारी, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, प्रेमशंकर लाल, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, आरपी सिंह, छोटेलाल यादव, ओम्रपकाश मिश्र, रामशब्द पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, रामप्रसाद त्रिपाठी, सतनाम सिंह, मुनीश चन्द्र श्रीवास्तव ,अनिकेत आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages