<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 5, 2025

कांग्रेस ने किया बोर्ड परीक्षा के दिन रेड क्रास सोसायटी का चुनाव न कराये जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन


बस्ती। रेड क्रास सोसायटी के सदस्य एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने पार्टी नेताओं के साथ बुधवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि आगामी 7 मार्च को बोर्ड परीक्षा के दिन रेड क्रास सोसायटी के चुनाव पर पुर्न विचार कर नयी तिथि घोषित किया जाय।

डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि आगामी 7 मार्च को बोर्ड परीक्षा के दिन रेड क्रास सोसायटी का चुनाव राजकीय इण्टर कालेज के मल्टी परिपज सभागार में होना है। इसी दिन प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक कक्षा 10 और कक्षा 12 का बोर्ड परीक्षा होना निश्चित है। बोर्ड परीक्षा को देखते हुये परीक्षा स्थल के आस पास कोलाहल या अन्य कोई गतिविधि न होने पाये इस दिशा में  धारा 163 के तहत  प्रतिबन्ध लागू किये गये हैं। रेड क्रास सोसायटी का चुनाव परीक्षा स्थल के निकट ही दिन में 10 बजे से ही निर्धारित है जबकि परीक्षा 7 मार्च शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होना है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रेड क्रास सोसायटी का चुनाव मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दूबे और चुनाव अधिकारी / उप जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह की देख रेख में होना निश्चित था किन्तु मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दूबे का स्थानान्तरण हो गया है और चुनाव अधिकारी / उप जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह प्रशिक्षण में मसूरी गये हुये हैं। ऐसी स्थिति में रेड क्रास सोसायटी का चुनाव सम्पन्न कराया जाना उचित न होगा। ऐसी  स्थिति में नये सिरे से चुनाव कराये जाने हेतु कोई दूसरी तिथि घोषित किया जाय।  इससे रेड क्रास के चुनाव में पारदर्शिता बनी रहेगी।
रेड क्रास चुनाव को लेकर ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से मो. रफीक अहमद, जयन्त चौधरी, डी.एन. शास्त्री, शौकत अली नन्हू, भूमिधर गुप्ता, अलीम अहमद, ओम प्रकाश पाण्डेय, करीम अहमद, लक्ष्मी यादव, पिन्टू मिश्रा के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages