बस्ती। बीआरसी गौर में आयोजित हमारा आंगन हमारा बच्चे कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी और दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मलानी, विशिष्ट अतिथि प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती गीता सिंह ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इसके उपरान्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बभनान की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, होली गीत प्रस्तुत किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विकास क्षेत्र गौर की 65 निपुण छात्रायें एवं 6 श्रुतलेख प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सम्मानित किये गये। इसी कड़ी में जनपद स्तरीय पीएम श्री खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम की छात्राओं को विशेष सम्मान दिया गया। प्रबल मलानी ने कहा प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नया कीर्तिमान गढ़ रहा है। विद्यालयों के प्रति आमजन की धारणा बदली है और शिक्षकों के प्रति सम्मान बढ़ा है।
सीडीपीओ गीता सिंह ने अपने सम्बोधन में बच्चें के समुचित विकास में बाल विकास विभाग की भूमिका सराहनीय है। शासन की मंशा के अनुसार बच्चों को पोषण और शैक्षिक जानकारियां मिल रही हैं। बीईओ बड़कऊ वर्मा ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताते हुये कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन पीएम श्री विद्यालय मुसहा के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने किया। राजकुमार सिंह, अखिलेश पाण्डेय, संजय चौहान, रामजीत, जनार्दन शुक्ला, विरेन्द्र पाण्डेय, रामगोपाल पाठक, दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, सुमन रानी, अंजली, मुरलीधर, ओंकारनाथ उपाध्याय, षेषराम, रामयज्ञ आदि ने सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment