पीड़ित युवती ने लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। लब जेहाद के नाम पर हिन्दु युवती को बहका फुसलाकर भगा ले जाने, जबरिया गोमांस खिलाकर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिये दबाव बनाने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने अपने उत्पीड़न की जानकारी देते हुये दोषी अहमद रजा, उसके परिजनों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लब जेहाद के नाम पर हिन्दु युवतियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि पीड़िता को त्वरित न्याय न मिला तो महासंघ आन्दोलन को बाध्य होगा।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने एसपी को सम्बोधित पत्र में कहा है कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदाशाही निवासी अहमद रजा पुत्र अब्दुल नईम उसके घर पर ड्राइबर का काम करता था। अहमद रजा आये दिन उसके साथ छेड़खानी करता था किन्तु लोक लाज बश उसने इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं दिया। फरवरी 2024 में चाकू की नोक पर उसने बलात्कार किया। जब पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दिया तो अहमद रजा ने कहा कि मैं तुमसे विवाह कर लूंगा। युवती के माता पिता, परिजनों ने अहमद रजा के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया। अहमद रजा शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया। वह अपने साथ जेवर और नकदी भी ले गई। दो सोने का हार, तीन सोने की चेन, एक सोने का लाकेट के साथ कई जेवर, एक लाख रूपये की नकदी लेकर अहमद रजा पहले तो उसे अपने रिश्तेदारी में लेकर गया, कुछ दिन बाद रूधौली थाना क्षेत्र के पुरैना चौराहे पर किराये का मकान लेकर रहने लगा। जब युवती शादी की बात करती तो वह टाल जाता। एक दिन अहमद रजा के मां बाप व बहने मोमिना और फातिमा आयी और कहा पहले तुम नमाज पढो, गोमांस खाओ, रमजान का व्रत रहो तब शादी होगी। हम लोग हिन्दू लड़कियों को इसीलिये बहलाते फुसलाते हैं। मना करने पर उन लोगों ने हिन्दू युवती को भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारा पीटा। अहमद रजा ने सारे जेवर बेचवाकर अपने घर वालों को दे दिया और उसकी स्कूटी यूपी 51 बी.एन. 35 हजार रूपये में कहीं गरवी रख दिया। पत्र में युवती ने कहा है कि अहमद रजा के संसर्ग से उसे तीन बार गर्भ हुआ किन्तु वह तीन महीना पूरा होने पर जबरिया गर्भपात करवा दिया, यही नहीं वह जबरिया अप्राकृतिक मैथुन भी करता था। इस समय भी युवती गर्भ से है। अहमद रजा और उसके परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ को भी हरदम गालियां बकते हैं। युवती ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
No comments:
Post a Comment