<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 17, 2025

बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोतने से नाराज लोगों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग


बस्ती । सोमवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में  पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने के विरोध में धरना दिया। धरने के बाद डीएम को सम्बोधित ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया गया।

ज्ञापन सौंपने के बाद मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के  परसा जागीर गांव में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर होलिका दहन के दिन हुडदंगियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोत दिया। पुलिस प्रशासन मामले में लापरवाही बरत रही है। अभी तक न तो मामले में मुकदमा दर्ज हुआ न कोई कार्रवाई की गई। गनेशपुर के चौकी इंचार्ज ने भी मामले में लापरवाही बरती । मांग किया कि चौकी इन्चार्ज के विरूद्ध कार्रवाई, निलम्बन के साथ ही बाबा साहब की प्रतिमा की सुरक्षा कराया जाय और अम्बेडकर पार्क से छूटी जमीन की पैमाइश कराकर अम्बेडकरवादी ग्रामीणों को सौंपा जाय। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर प्रेमनन्दबंशी ने कहा कि जनपद में बाबा साहब की अनेक प्रतिमाओं के साथ लगातार छेड़छाड किया जा रहा है। दलित, पिछडे और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढा है। ऐसे में यदि इसे रोका न गया तो निर्णायक आन्दोलन किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में राम सुमेर यादव, संदीप राव, जोखू प्रसाद, कृपा शंकर वर्मा, मुकेश शर्मा, नेबू लाल, विनय कुमार, हरिप्रसाद साहनी, रामसागर, निर्मला देवी, शकुंतला, कुसलौटा, शीला देवी, निशा, नीलू, कुसमा देवी, निर्मला, कलावती देवी, सिम पता देवी, मनीष कुमार, राज, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, आसाराम, घनश्याम, इंद्रजीत, अमरजीत के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages