बस्ती। इंडियन रेडक्रास सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया। पण्डित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी के निर्देश पर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव निगम ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने दीप जलाकर किया।उन्होने रेडक्रास सोसायटी के महत्व पर प्रकाश डाला और पदाधिकारियों तथा सम्पूर्ण कार्यकारिणी को बधाई दिया और टीम भावना से कार्य करने का संदेश दिया। सोसायटी की नई कार्यकारिणी में शपथ ग्रहण करने वालों में डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने सभापिति, डा. एलके पाण्डेय ने उप सभापति, राजेश कुमार ओझा ने कोषाध्यक्ष, रंजीत श्रीवास्तव ने सचिव, संतोष सिंह कार्यकारिणी सदस्य/एजीएम, हरीश कुमार सिंह सदस्य राज्य प्रबंध समिति, राहुल श्रीवास्तव, इमरान अली, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह ने ने कार्यकारिणी सदस्य पद की शपथ ली। इस अवसर पर डा. अजय मोहन रेडक्रास सोसायटी के अयोध्या मंडल प्रभारी ने सोसायटी के मृल उद्देश्यों, कार्य करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा कहा अनुशासन और समाजसेवा रेडक्रास सोसायटी का प्राणवायु है। सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एकजुट होकर समाजसेवा की भावना से कार्य करें। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर ने कार्यकारणी को प्रमाण पत्र वितरित किया। अंत में आईएमए अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मानवी सिंह ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह मे मजहर आजाद, सतेन्द्र दूबे, अमरेश पाण्डेय, आनंद राजपाल, मयंक श्रीवास्तव, राजेश पाल, फखरेयार हुसेन, अमन श्रीवास्तव, सूर्यांश ओझा, डा. शिवांगी, डा. पूनम श्रीवास्तव, मुस्लिमा खातून, डा. मीना, डा. आरके त्रिपाठी, डा. अमित त्रिपाठी, डा. विवेक गौरव सचान, डा. अजीत कुशवाहा, डा. अजय वर्मा, सच्चिदानंद चौरसिया, राकेश मणि, मुनरूद्दीन अहमद, रणविजय सिंह, केके श्रीवास्तव, रमापति वर्मा, पवन चौधरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment