गोरखपुर। महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसड़, गोरखपुर के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में संचालित आपदा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन के 1 वर्षीय प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के अंतर्गत अयोजित छः दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दूसरा दिन रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन गोरखपुर एसडीआरएफ टीम के पांच प्रशिक्षकों द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचने के तरीकों को सिखाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एनडीएमए के गठन, एसडीआरएफ के गठन, प्रमुख आपदाओं के प्रकार, भारत में आने वाली प्रमुख आपदाएं, प्राथमिक उपचार, सहायता प्रदान करने के सही तरीके आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने सर्पदंश से बचने के उपाय, चोट लगने पर या दुर्घटना होने पर बचाव और अत्यधिक रक्तस्राव होने, मूर्छित होने या सांस रुकने पर प्रभावित व्यक्ति को बचाने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीआरएफ के प्रशिक्षक श्री आकाश शंकर मिश्रा, श्री रजनीश कुमार, श्री धनंजय मौर्य, श्री राजकुमार खरवार,
श्री पप्पू कुमार, श्री राणा प्रताप सिंह तथा श्री विवेक तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य श्री विवेक कुमार विश्वकर्मा ने तथा आभार ज्ञापन विभाग के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट रमाकांत दूबे ने किया । कार्यक्रम में एनसीसी और रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के सभी विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment