उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
ईद-उल-फितर के नाते 31 मार्च को मूल्यांकन कार्य बंद करने की मांग
संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया है कि शिक्षक कर्मचारियों को ईद-उल-फितर पर्व के पहले वेतन भुगतान किया जाए। 31 मार्च ईद पर्व को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य बंद किया जाए।
श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण पर्व ईद उल फितर 31 मार्च को संभावित है। राज्य सरकार के वित्तीय नियमावली के अनुसार माह के अंतिम तारीख पर पड़ने वाले अवकाश व पर्व को दृष्टिगत रखते हुए एडवांस में वेतन भुगतान किया जा सकता है। पूर्व के भी अनेक वर्षों में सरकार ने होली दीपावली जैसे पर्व पर कर्मचारियों को एडवांस में वेतन भुगतान किया है। ऐसे में ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कर्मचारियों एडवांस में वेतन भुगतान किया जाए।
श्री द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा वर्ष 2025 का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च, 2025 से प्रारम्भ हो चुका है , जो आगामी 02 अप्रैल तक चलेगा। 31 मार्च, 2025 को ईद-उल-फितर का त्यौहार है। इस दिन शिक्षा विभाग एवं शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, चूकि मूल्यांकन का कार्य सतत् रूप से चलता रहता है, इसलिए इसमें मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को कोई अवकाश नहीं रहता है। ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च 2025 को प्रदेश के समस्त मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य स्थगित करने के निर्देश जारी किये जाय। पत्र की प्रति प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक माध्यमिक, मंडल आयुक्त व जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।
No comments:
Post a Comment