बस्ती। विश्व महिला दिवस पर ’प्रेस क्लब सभागार, बस्ती’ में ’शिक्षित युवा सेवा समिति’ द्वारा ’इनेबल इंडिया’ के सहयोग एवं मार्गदर्शन में दृष्टिबाधित युवाओं के लिए ’रीडिंग विदाउट सीइंग’ अर्थात तकनीक के माध्यम से अपनी क्षमताओं का उपयोग करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ’बस्ती’ औरं ’गोरखपुर मण्डल के 30 दृष्टिबाधित युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला में दृष्टिबाधित युवाओं को विभिन्न प्रकार की ’एडाप्टिव टेक्नोलॉजी’ और ’ऐप्स’ की जानकारी प्रदान की गई, जिससे वे बिना देखे तकनीक का उपयोग कर अपने पठन-पाठन और ज्ञान को बढ़ा सकें।
’इनेबल इंडिया’ के प्रशिक्षक ’विनायक’, ’सलाउद्दीन’, जैनसी’ और आशीष ने प्रतिभागियों को तकनीक के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें डिजिटल साक्षरता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ’शिक्षित युवा सेवा समिति’ के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल’ ने सभी प्रतिभागियों को डिजिटल साक्षरता अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ’आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)’ जैसी आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से दृष्टिबाधित युवा न केवल अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं, बल्कि दैनिक जीवन की आवश्यकताओं को भी सरलता से पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर दृष्टिबाधित युवाओं में ’अमर सिंह’, ’राकेश सोनी’, ’फरीदा खातून’, ’मोनू प्रजापति’, ’’रामू मिश्रा’’, ’पिंकी’, ’शिल्पा’, ’शाहिद’ सहित कई प्रतिभागी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ’शिक्षित युवा सेवा समिति’ के विशेष शिक्षक ’राम सुरेश’, ’जितेंद्र श्रीवास्तव’, ’राम जी शुक्ला’, ’चंदेश्वर प्रसाद मिश्र’ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों ने भी कार्यशाला में भाग लिया और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
No comments:
Post a Comment