<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 31, 2025

अमित शाह आज करेंगे आईसीयू यूनिट का उद्घाटन

हिसार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को हिसार पहुंचेंगे। वे यहां अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे उनका हेलिकॉप्टर मेडिकल कॉलेज में उतरेगा। दोपहर 12 बजे वे 30 बेड की आईसीयू यूनिट का उद्घाटन करेंगे और पीजी हॉस्टल की नींव रखेंगे।

गृहमंत्री, महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि के मौके पर हो रहा है। इस दौरान जिंदल परिवार शाह से कैंसर अस्पताल की मंजूरी की मांग रख सकता है।
अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हिसार की विधायक सावित्री जिंदल मौजूद रहेंगी।
तय कार्यक्रमानुसार, शाह दोपहर 2 बजे तक रुकेंगे और उनके लिए खास गुजराती खाना परोसा जाएगा। कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल भी कार्यक्रम में होंगे और 3 साल से लंबित कैंसर अस्पताल की मंजूरी का मुद्दा उठा सकते हैं। यह अस्पताल जिंदल परिवार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी कमांडो, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तैनात हैं। हर 5 फीट पर पुलिसकर्मी खड़े होंगे। मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट गाड़ियों की एंट्री बंद है, सिर्फ एम्बुलेंस और सरकारी वाहनों को छूट है। हेलीपैड के चारों ओर 10 फीट ऊंची लोहे की जालियां और लकड़ी के बैरिकेड्स लगाए गए हैं। बिना पास के कोई अंदर नहीं जा सकेगा।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल का प्रस्ताव 3 साल पहले दिया गया था। 6 मार्च 2022 को इसकी आधारशिला रखी गई, लेकिन सरकार से मंजूरी नहीं मिली। इसकी लागत 120 करोड़ रुपये होगी, जिसमें से 60 करोड़ रुपये अजंता फार्मा के मालिक मधुसूदन अग्रवाल देने को तैयार हैं। हरियाणा सरकार ने अभी तक हरी झंडी नहीं दी। यहां रोज 3,000 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें कैंसर के मरीज भी शामिल हैं। फतेहाबाद के गोरखपुर में परमाणु संयंत्र से रेडिएशन का खतरा है, जिससे भविष्य में कैंसर मरीज बढ़ सकते हैं। 50 बेड का यह अस्पताल हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के मरीजों के लिए फायदेमंद होगा।
यह दौरा हिसार के लिए बड़ा मौका है। जिंदल परिवार को उम्मीद है कि शाह कैंसर अस्पताल को मंजूरी देंगे। सुरक्षा और आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शाह का यहां आना मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages