<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 8, 2025

एस आर डी हॉस्पिटल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

- 210 लोगों ने लिया शिविर का लाभ


बस्ती। लोगो में स्वास्थ्य जागरूकता व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने व सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः की भावना के साथ प्रमुख समाजसेवी संगठन रोटरी कल्ब बस्ती मिडटाउन द्वारा एस आर डी हॉस्पिटल, गांधीनगर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष अभितेष श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम व अरबन बैंक के अध्यक्ष जगदीश्वर प्रसाद सिंह ओम जी ने किया। इस अवसर पर डॉ राजीव निगम ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से सेवा कार्यों के लिए सजग संगठन के रूप में जाना जाता है। योग्य चिकित्सकों के द्वारा शहरी व आसपास के जरूरतमंदों के लिये ऐसे शिविर का आयोजन बहुत ही लाभकारी होता है। रोटरी कल्ब के अध्यक्ष अभितेष श्रीवास्तव ने कहा कि मौसम परिवर्तन के इस माह में लोगों को स्वास्थ्य को लेकर विशेष जागरूक रहने की आवश्यकता है। यह शिविर हमारे शहर वासियों व आसपास के गांवों से आये अन्य लोगों के लिये भी उपयोगी रहा। शिविर में हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन, लीवर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच के साथ-साथ उपलब्ध निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया जी।

शिविर में वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक सुबा निहिला टी, डॉ सरताज अंसारी, डॉ ए के पाण्डेय, डॉ अजीज कुमार मौर्या, डॉ निखिल पाण्डेय, डॉ सौरभ दूबे, डॉ सहजाद, डॉ भानुप्रताप आदि ने सेवाएं दीं।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रोहन दूबे ने स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुऐ कहा कि इस मौसम में चेचक, वायरल बुखार, डायरिया आदि के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। बदलते मौसम के अनुसार ही दिनचर्या का अभ्यास करें।

इस अवसर पर उप मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी, अरबन बैंक के सचिव अशोक कुमार पाण्डेय, रोटेरियन डॉ के के सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ प्रमिला सिंह, सतीश सिंघल, अखिलेश दूबे, राजन गुप्ता, रामविनय पांडेय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव विवेक वर्मा, कलीमुल्लाह खान, असद रजा, दीन दयाल तिवारी, डॉ राज कृष्णन, अंकुर यादव, डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी, डॉ अश्विनी शुक्ल, अस्पताल के मैनेजर अनुराग पाण्डेय, भोलानाथ चौधरी, ओम प्रकाश दूबे, देवेंद्र त्रिपाठी, अनिल दूबे, अमित यादव, महेंद्र यादव अजय, आदर्श, माही, नेहा पाण्डेय, दयाभान सिंह आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages