<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 24, 2025

व्यापारी समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी के साथ- विवेकानंद मिश्र


बस्ती। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल बस्ती द्वारा होली मिलन तथा भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष  विवेकानंद मिश्र के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कैम्प कार्यालय मूडघाट रोड कटरा में सम्पन्न हुआ।

जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है हमारी पार्टी ने व्यापारियों के हित के लिए अनेक योजनाएं बनाई जिसका लाभ व्यापारियों को मिल रहा है श्री मिश्र ने विश्वास दिलाया कि बस्ती पार्टी जनपद में व्यापारियों के साथ सदैव खड़ी रहेगी। मेरे रहते किसी व्यवसायी का अहित नहीं होने पायेगा। मैं किसी भी प्रकार का व्यापारी उत्पीड़न नहीं होने दूँगा। 

व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरमणि पाण्डेय ने सभी को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि भाजपा शासन में व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस करते हुए अपना व्यापार कुशलता पूर्वक कर रहा है।

अ0भा0 उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुबास चंद्र शुक्ल ने सभी व्यापारी भाईयों को समाज में पांच आयामों पर कार्य करने का सूत्र दिया और कहा कि सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण , नागरिक कर्तव्य के माध्यम से ही देश और समाज का भला हो सकता है। साथ ही कहा कि आज के काल खण्ड में भाजपा और व्यापारी एक सिक्के के दो पहलू बन गए हैं और दोनों को एक दूसरे का ध्यान रखना होगा कि किसी भी तरफ की छाप मिटने न पाए । 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 वीरेन्द्र  कुमार त्रिपाठी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी सद्भाव को बढ़ाने पुरानी छोटी मोटी बातों को भुल आपस में गले मिलने का कार्यक्रम है, डा0 त्रिपाठी ने कहा कि होली में हमें नशा तथा केमिकल युक्त रंगों से परहेज़ करना चाहिए तथा होली मिलन कार्यक्रम में रंग गुलाल की जगह चंदन का तिलक और फूलों से होली खेला जाना चाहिए और हमें अपनी संस्कृति से ओत -प्रोत भारतीय नववर्ष ही मनाना चाहिए।

सुरेश गुप्ता अध्यक्ष भानपुर ने अपने टीम के साथ अतिथि को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। माल्यार्पण और स्वागत भाषण करने वालों में अमरेश पांडे 'राजन, प्रभुप्रीत सिंह, अयोध्या प्रसाद, राम विनय पांडे, राजीव पांडे,विश्वनाथ वर्मा, सर्वेश रहे।

मंच संचालन करते हुए महामंत्री ब्रजेश सिंह मुन्ना ने सभी बाजार इकाइयों तथा जिला संगठन द्वारा संत कबीर नगर की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे लिए गए निर्णय के क्रम में भारतीय नव वर्ष संवत 2082 के भव्य स्वागत की तैयारियों पर चर्चा किया! सभी बाजारों सहित बस्ती शहर में नव संवत्सर के भव्य स्वागत के कार्यक्रम की योजना बनाई। अन्त में सभी व्यापारियों को मलयागिर चन्दन से तिलक किया गया पुष्प वर्षा कर फूलों से होली खेली गयी। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरदार प्रभु प्रभु प्रीत सिंह, विवेक मिश्रा, राजाराम तिवारी, प्रमोद गाडिया, राधेश्याम कमलापुरी, भानु प्रकाश, सतपाल टीटू, चुनमुन् लाल, विशाल कसौधन, हर्ष कसौधन, गिरधारीलाल साहू,सतीश कुमार, जयेश सिंह, पंकज त्रिपाठी, महेंद्र पांडे, आदित्य गोस्वामी, सर्वेश श्रीवास्तव, हरिओम यादव लल्ला, वीरेंद्र शुक्ला, लालजी शुक्ला, राकेश त्रिपाठी, अमीर चंद गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, भागवत गुप्ता, सुभाष सोनी ,दुर्गेश भारत वंशी, विवेक सोनू , धीरज सरीन, रमेश सिंह नारायण ट्रांसपोर्ट, शुशील चन्द्र मिश्र, राम सुरेमन यादव, महेंद्र पाण्डेय, राजेश कशौधन, रामफेर गुप्ता, विजय व्यास, विष्णु कशौधन, अमर नाथ कशौधन, आलोक दूबे, उपेन्द्र नाथ दूबे एडवोकेट,सी पी मिश्र प्रमुख रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages