लखनऊ। कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सोमवार को जानकीपुरम विस्तार में सामजिक समरसता के क्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। के मुख्य अतिथि ओपी श्रीवास्तव, विधायक,लखनऊ पूर्वी थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वालित कर भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। महासभा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग उप्र के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फूलों की होली (ठाकुर रवि सिंह, लोक गायक एंड पार्टी) ने अत्यंत धूमधाम व मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया।
समारोह में कायस्थ समाज के अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित हुए तथा जनमानस ने फूलों की होली व अन्य कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। महासभा की सदस्यता ग्रहण किये गए नए आजीवन सदस्यों को सम्मान पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व उपेंद्र सिंह,एस एच ओ, जानकीपुरम थाना,आर.पी. श्रीवास्तव,बद्री विशाल,प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्र शेखर,नीरज श्रीवास्तव, संतोष दयाल आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ अमित सक्सेना ने अत्यंत सुंदर तरीके से किया।
No comments:
Post a Comment