गोरखपुर। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारीयों का महंगाई भत्ता मात्र 2 प्रतिशत बढ़ाए जाने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में निराशा प्रकट किया है।
अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महंगाई सुरसा की तरह मुँह फैलाए खड़ी हैं ऐसे में सरकार द्वारा दो प्रतिशत महंगाई भत्ता का ऐलान किया जाना बहुत ही निराशाजनक है सरकार बाजार का सर्वे करवा ले सभी खाद्य सामग्री का मूल्य बढा है फुटकर महंगाई अपने चरम पर है और ऐसे में दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना कर्मचारियों के घाव पर नमक का काम कर रहा है सरकार इस पर पुनः विचार करें और महंगाई भत्ते को कम से कम 5 प्रतिशत प्रतिशत बढ़ाए।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि सरकार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की रिपोर्ट के आधार पर महंगाई बढ़ाती हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इस संस्था द्वारा जमीनी स्तर पर सर्वे नहीं कराया गया है इसलिए सरकार से हम अनुरोध करेंगे कि इस संस्था के रिपोर्ट का पुनः परीक्षण कर कर महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करें जिससे कर्मचारियों की नाराजगी और निराशा दूर हो सके।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, अनिल द्विवेदी, राजेश चौरसिया, चंदन सिंह, नानेश्वर दुबे, अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश मिश्र, अनूप कुमार, बंटी श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment