बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कस्तूरबा गाँधी आवासी बालिका विद्यालय, कप्तानगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कस्तूरबा गाँधी आवासी बालिका विद्यालय के कक्षाओं, रसोई एवं शयन स्थल सहित पूरे परिसर को देखा। उन्होने पाया कि विद्यालय में स्मार्ट कक्ष बने है तथा सीसी टीवी कैमरे लगे है।
उन्होने कक्षा-8, 7 व 6 की छात्राओं से गणित व अंग्रेजी का प्रश्न पूछा। छात्राओं द्वारा अंग्रेजी विषय के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया तथा गणित के प्रश्न का उत्तर संतोषजनक नहीं था। उन्होने शिक्षिकाओं से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिया। मध्यान्ह भोजन में चने की दाल, चावल, साग, रोटी बनी थी। उन्होने दाल को चख कर देखा और गुणवत्ता ठीक पाया गया। उन्होने शयनकक्ष एवं शौचालय की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि छात्रों की शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया जाय।
No comments:
Post a Comment