<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 9, 2025

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिया एकजुटता का संदेश, पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिले


बस्ती। स्वामी दयानंद विद्यालय सुरतीहट्टा बस्ती में बच्चों ने वार्षिक उत्सव में मनोरंजक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर स्तुति प्रार्थना के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि अशोक सिंह अध्यक्ष न्याय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलन करते हुए बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर चलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में एक उज्ज्वल भविष्य छिपा है जो शिक्षकों के मन्द मन्द अनुशासन पूर्ण शिक्षण प्रशिक्षण से चमक जाता है। इसके अलावा अरुण भारती, गोपेश्वर त्रिपाठी, आनन्द राजपाल, सूर्य कुमार शुक्ल, सुनील गुप्ता, सतीश कुमार, विकास बरनवाल, रविन्द्र पासवान आदि अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आदित्यनारायण गिरी ने अभिभावकों से बच्चों का सहयोग करने की अपील की। अतिथियों के स्वागत गीत के पश्चात अनीशा मिश्रा और शिवांगी के नेतृत्व में बच्चों ने नमस्ते जी कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को बताया कि नमस्ते ही हमारा अंतर्राष्ट्रीय अभिवादन है। इसके अतिरिक्त राजस्थानी, वसन्त एवं होली गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया। काव्यावली, विदाई गीत और अरमान कविता के द्वारा बच्चों ने सभी वर्ग के लोगों को देश के प्रति कृतज्ञता का अनुभव करा दिया। इसके अलावा बच्चों ने प्रेरणादायक गुरुकुल नाटक का मंचन कर अपनी वैदिक संस्कृति के भी दर्शन के दर्शन करवाए। नर्सरी के बच्चों ने अहा टमाटर बड़े मजेदार गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा बड़ी भली है अम्मा मेरी, योग स्तूप, चल रे साथी चल गीत आदि के द्वारा अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रम की जोरदार सराहना की विद्यालय की ओर से अतिथियों को वैदिक साहित्य भेंटकर उनका सम्मान किया गया। 

विद्यालय के प्रबन्धक ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि वार्षिक उत्सव से बच्चों के कौशल में निखार आता है और अन्य बच्चों को उनके प्रदर्शन से प्रेरणा प्राप्त होती है। प्रधानाध्यापक गरुण ध्वज पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों के लिए आभार जताया। समापन पर योगेश शुक्ल प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण इण्टर कालेज बस्ती द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया और सहभोज कराया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियांशु, तिलक राज, अमरेंद्र, गौरव, तुलसी, आदर्श, आयुष, मयंक कुमार, अंश मोदनवाल, अतुल, रिमझिम, अनुराधा, अमृता, प्रिया, राजेश्वरी, साक्षी कुमारी, अर्पिता चौरसिया, दृष्टि मोदनवाल, उज्जवल, शिव, सत्यम, शालिनी, अनुराधा, नंदिनी, पायल, आन्या, वंशिका, वैष्णवी, कार्तिकेय, प्रीतम भारती, शिवांश रावत, अतुल्य, सुमन, कृष्ण, हिमांशु, प्रज्ञा, प्रतिमा, श्याम, रूही, शानवी, अमन राय, अंश, आकर्षित, तन्नू, नैना, अनमोल, यशस्वी, अतुल राज, पीयूष कुमार, पुनीत राज सहित अनेक बच्चे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages