<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, March 28, 2025

निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का हुआ आयोजन


गोरखपुर। चरक हॉस्पिटल लखनऊ बालाजी शिक्षण सेवा संस्थान एवं राष्ट्र गौरव फाउंडेशन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर आयोजन लॉज निपाल-38 के सहयोग से नेपाल क्लब गोरखपुर में किया गया। इस निरूशुल्क जांच शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों को ईसीजी ब्लडशुगर एवं बीपी जांच के साथ परामर्श दिया गया। निरूशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव महापौर ने डॉ पंकज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है आज कल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं इससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
एकेडमिक कॉउंसिल एम्स के चेयरमैन एवं विशिष्ट अतिथि डा अशोक जाह्नवी प्रसाद ने कहा कि हृदय रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता का आभाव है अगर सही समय पर रोगी का उपचार हो जाए तो उस उसको गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है।
चरक हार्ट इंस्टिट्यूट लखनऊ के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी अपने दिल का रखें अगर ध्यान नहीं रखेंगे तो हमेशा परेशान रहेंगे, दिल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से दिल की बीमारियों का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है। डॉक्टर पंकज ने ने कहा कि बदलती जीवन शैली तनाव एवं खराब खानपान के कारण हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इस रोग से बचने के लिए सबको कम से कम 45 मिनट टहलना एवं व्यायाम करना चाहिए खाने में नमक तेल का सेवन कम करें वसायुक्त मसालेदार भोजन से बचें।
विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एसपी नार्थ गोरखपुर ने कहा कि स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है खराब जीवन शैली और तनाव से लोग मानसिक रोगी बनते जा रहे हैं। चरक हॉस्पिटल से आए डॉ नीतिश रंजन न्यूरोसर्जन ने कहा हमारे देश में मधुमेह वह उच्च रक्तचाप की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है या ये बीमारी आजकल युवाओं में अधिक पाई जा रही है।
गुरु गोरक्षनाथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर कर्नल डॉ हिमांशु दीक्षित ने हृदय रोग जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए।
इस शिविर के आयोजक बालाजी शिक्षण सेवा संस्थान के डायरेक्टर डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव एवं राष्ट्र गौरव फाउंडेशन के संस्थापक विजय कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए कहा कि हमलोगों की संस्था समय समय पर सामाजिक कार्यों जैसे स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन करती आ रही है। लॉज निपाल-38 क्लब के प्रेसिडेंट आलोक कुमार श्रीवास्तव और सेक्रेटरी आशुतोष सिंह ने इस तरह के आयोजन के लिए क्लब के तरफ से आगे भी स्थान एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई। रोटरी क्लब युगल के तरफ से सुधा मोदी डॉ प्रियंका श्रीवास्तव एवं आनंद जैन ने अंगवस्त्र देकर और डॉ प्रियंका नितिन वर्मा ने मोमेंटो देकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस कैंप को सफल बनाने में अभिषेक अवस्थी, आशीष, नवीन श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, राघवेंद्र, आफरीन का अहम योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages