09 अन्तर्राष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय, 72 अखिल भारतीय तथा राज्य स्तर के खिलाड़ी, कोच एवं प्रबन्धन से जुड़े लोग होंगे सम्मानित
गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं संरक्षक, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ सुश्री सौम्या माथुर 21 मार्च, 2025 को प्रातः 09.00 बजे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में पूर्वोत्तर के मुख्यालय, गोरखपुर एवं तीनों मण्डलों के अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों हेतु आयोजित तीन दिवसीय "एनुअल स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल मीट" का शुभारम्भ करेंगी।
इसी क्रम में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 21 मार्च, 2025 को पूर्वाह्न 11.30 बजे आयोजित खेल सम्मान समारोह-2025 के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने तथा शानदार प्रदर्षन करने वाले 09 अन्तर्राष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय, 72 अखिल भारतीय तथा राज्य स्तर के खिलाड़ियों, कोच एवं प्रबन्धन से जुड़े लोगों को खेल सम्मान से सम्मानित करेंगी।
21 से 23 मार्च, 2025 तक चलने वाले तीन दिवसीय स्पोटर््स मीट के अन्तर्गत विभिन्न आयु वर्ग में खेलों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रतियोगिता, वाकाथन, फन गेम्स एवं म्यूजिकल चेयर आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
23 मार्च, 2025 को समापन अवसर पर अपराह्न 12.30 बजे से रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में विभिन्न खेल तथा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले अधिकारियों एवं उनके परिजनों को महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगी।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री डी. के. सिंह, अध्यक्ष/नरसा श्री अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख विभागाध्यक्ष, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment