बस्ती। शुक्रवार को बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरौहा सियरापार के नागरिकों के साथ सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल और समाजसेवी सर्वेश चौधरी ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि ग्राम पंचायत चमरौहा सियरापार में 4 प्रमुख स्थानों पर सड़क का निर्माण कराया जाय जिससे आवागमन की सुविधा बढे और क्षेत्र के विकास में तेजी आये।चौधरी बृजेश पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत चमरौहा सियरापार का विकास इसलिये आवश्यक है क्योंकि प्रतिदिन सैकड़ो छात्र पढने जाते हैं। सड़कों का निर्माण हो जाने से आवागमन की सुविधा बढेगी। समाजसेवी सर्वेश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये जनहित में उनका प्रयास जारी रहेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज चौधरी, रमेश चौधरी, वीरेन्द्र शर्मा, गौरव पटेल, अजय मौर्या, राम सुरेश, मुबारक हुसेन, संदीप कुमार, राम प्रताप, अभिषेक यादव, रमेश भारती, दीपक यादव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment