बस्ती। प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर दिनेश चंद चौधरी के नेतृत्व में थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा एक नाबालिग लड़की (अपहृता) को सकुशल बरामद कर लिया गया। गौरतलब है कि थाना परसरामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की बिना बताए घर से बाल आपचारी के साथ चली गई थी, जिसकी सूचना उसके पिता द्वारा दी गई थी। इस आधार पर थाना परसरामपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 90/2025, धारा 137(2), 79 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता को भोपाल (म0प्र0) से बरामद कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी घघौवा उप निरिक्षक सर्वेश कुमार चौधरी थाना परसरामपुर और हेड कॉस्टेबल सुनील कुमार व महिला कांस्टेबल प्रतीक्षा दुबे थाना परसरामपुर बस्ती।
No comments:
Post a Comment