महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने 30 महिला कर्मियों को किया सम्मानित
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी क्षेत्रों में महिलायें अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं। आज महिलायें अपने-अपने क्षेत्रों में सारे कार्यों को बखूबी सम्पादित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी व्यस्तताओं में भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये तथा अपने आपको महत्व देना चाहिये। महाप्रबन्धक ने कहा कि हम महिलाओं को अपने अस्तित्व की पहचान अवश्य होनी चाहिये, जो हमको सदैव सम्मानित होने के लिये प्रेरित करेंगी। सुश्री माथुर ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस केवल महिलाओं को बधाई देने का नहीं, बल्कि उनके संघर्ष, उपलब्धियों और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को पहचानने एवं सम्मान देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलाओं को उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा रहा है, आशा है कि अन्य महिलाकर्मी भी इनसे प्रेरित होकर अपने-अपने क्षेत्रों में और उत्कृष्ट कार्य करेंगी।
इस अवसर पर नरवो की उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता सिंह, सचिव श्रीमती सुमा नाज, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीना राय एवं अन्य सदस्यायें उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment