गोरखपुर। गोरखपुर मंडल के हाटा क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद के दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक मे एक एक हिंदू को कैसे पूरे विश्व में जगाया जाए, कैसे उनको संगठित किया जाए, उनके दिनचर्या में हिंदू धर्म ग्रंथो को जोड़ा जाए जैसे विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई और उसको मूर्त रूप देने के लिए यह बैठक की गई। जिसमें केन्द्रीय महा संगठन मंत्री मिलिन्द मरांडे , क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र , प्रांत संगठन मंत्री राजेश , प्रांत मंत्री नागेन्द्र, जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, महानगर संगठन मंत्री सोमेश एवं अन्य कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इस वैठक मे ई० संजीत कुमार श्रीवास्तव को गोरखपुर जिले का मंत्री मनोनित किया गया।
इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव के मनोनयन से विश्व हिंदू परिषद परिवार में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। इस मनोरंजन से विहिप व भाजपा के कई सांसद, विधायक पार्टी के साथ साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी और हर्ष का विषय बताया।
No comments:
Post a Comment