बस्ती। जनपद के विकास खंड बनकटी में स्कूली छात्राओं के साथ विश्व क्षय रोग दिवस पर संगोष्ठी व रैली का आयोजन सामाजिक संस्था युवा विकास समिति द्वारा किया गया। संगोष्ठी में प्रोग्राम मैनेजर प्रशान्त द्विवेदी ने बताया की आज के दिन विश्व क्षय रोग दिवस पूरी दुनियां में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा टीबी के नारे लिखाना, स्कूल मे टीबी की प्रतियोगिता, ग्राम पंचायतों में टीबी एक्टिविटी, सार्वजनिक बैठक करके लोगो को टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
प्रोग्राम मैनेजर प्रशान्त द्विवेदी ने बताया कि टीबी का संपूर्ण इलाज निःशुल्क है टीबी की दवाई खाने के साथ-साथ टीबी के मरीज को नकद धनराशि भी सरकार की तरफ से प्रति माह पोषण के लिए दिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों को सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी द्वारा टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट देखकर गोद लिया जा रहा है जिससे टीबी मरीजों को अच्छा पोषण मिल सके।
विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर टीबी के नारे लगाकर टीबी की बीमारी के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। संगोष्ठी में सर्वेश कुमार, आरती, संगीता, मंजू, जरीना खातून मुस्कान, माधुरी, नंदनी यादव, किरण प्रजापति सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment