<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 11, 2025

विरासत गलियारा के नाम पर तोड़फोड़ को त्योहार पर रोकने की मांग


गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार महानगर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के अनुपस्थित में एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया।

महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि विरासत गलियारे के नाम पर धर्मशाला बाजार से अलीनगर, बक्शीपुर, रेती चौक, घंटाघर, पाण्डेय हाता चोड़ी करण की कार्रवाई ऐसी समय किया जा रहा है जिस समय होली और ईद का त्यौहार चल रहा है। रेती चौक से घंटाघर और पांण्डेय हाता में जो लोग अपनी दुकान और मकान तोड़ रहे हैं उनका बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है क्योंकि त्यौहार के समय उनकी दुकान नहीं लग पा रही है। गोरखपुर की आम जनमानस होली और ईद के महापर्व पर उर्दू बाजार घंटाघर और पांण्डेय हाता से कपड़ों एवं रंगों पिचकारियों और अन्य सामानों की खरीदारी बड़े पैमानों पर करता है इन इलाकों में दुकानदार तीन-चार महीने पूर्व से ही सामान बेचने की तैयारी में माल को डंप करने लगता है ऐसे में होली और ईद के महापर्व के मौके पर व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान का अतिरिक्त भोज झेलना पड़ रहा है एवं आम जनता को भी सस्ते दरों में त्योहारों से संबंधित सभी सामान मिल जाया करते हैं ऐसे में पूरे इलाके के व्यापारी प्रशासन के बुलडोजर के खोफ से अपनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई स्वयं कर रहा हैं जिससे उनके व्यापार में भारी नुकसान हो रहा है और जनता भी खरीदारी को लेकर काफी परेशान हैं रास्ते को बैरिकेटिंग करके आम जनता को त्योहारों के मौके पर खरीदारी करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है प्रमुख बाजारों में महापर्व को देखते हुए तोड़फोड़ करने की कार्रवाई को एक महा के लिए रोक देना चाहिए और व्यापारियों को होली एवं ईद को मध्य नजर देखते हुए मोहलत देनी चाहिए...

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने कहा कि  समाजवादी पार्टी होली एवं ईद के महापर्व को देखते हुए आपसे मांग करती है की विरासत गलियारे के नाम पर तोड़फोड़ की हो रही कार्रवाई को एक महीना के लिए स्थगित करने का आदेश पारित करें ताकि प्रमुख बाजारों के व्यापारी पहले से की गई दुकानदारी की तैयारी को अमली जामा पहना सके और गोरखपुर जनपद वासी इन प्रमुख बाजारों परंपरागत तरीके से सामानों की खरीदारी कर सकें एक माह के बाद जिस तरह लोग स्वयं अपने खर्चे से अपनी दुकान मकान तोड़ रहे हैं वह पुन अपना तोड़ने लगेंगे महानगर समाजवादी पार्टी से विरासत गलियारे के के नाम पर हो रहे चौड़ी कारण से प्रभावित होने वाले दुकानदारों और मकानदारों को दिए गए मुआवजे जो बहुत ही काम है उसको चौगुना बढ़ाकर देने के लिए मांग करते हैं।

323 ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि जिस तरह होली एवं ईद का महापर्व सर पर है और व्यापारी सड़क पर है चौड़ीकरण के नाम पर धर्मशाला बाजार से अलीनगर बक्शीपुर रेती चौक घंटाघर पाण्डेय हाता के व्यापारियों का त्यौहार बेरंग हो चुका है और उनका परिवार निरसा के स्थिति में है कोई भी त्यौहार खुशियां लेकर आता है लेकिन उनके चेहरों से खुशियां गायब हो चुकी हैं

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जफर अमीन डक्कू ,नगीना प्रसाद साहनी रौनक श्रीवास्तवा, सच्चिदानंद यादव ,हीरा यादव, अरविंद गोंड ,गबीश दूबे, इमरान खान, अशोक चौधरी, राजपति यादव ,डॉक्टर आफताब निजामी ,अनिकेत भारती, राम केवल निषाद ,संतोष यादव, राहुल गुप्ता, अनूप यादव ईश्वर ,अमर अग्रहरि, शिव शंकर गोंड आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages