संत कबीर नगर। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश सिंह की उपस्थिति में एवं जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद संत कबीर नगर की देशी मदिरा की 108, कम्पोजिट शॉप की 59, मॉडलशॉप की 01 व भांग की 01 दुकान का आवंटन ई-लाटरी प्रक्रिया के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सकुशल सम्पन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिये मण्डलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया था। जिला चयन समिति द्वारा चयन प्रक्रिया को आबकारी विभाग के पोर्टल पर किया गया। ई-लाटरी प्रक्रिया से प्रोसेसिंग शुल्क के मद में सरकार को 18.68 करोड़ रूपये प्राप्त हुए है। ई-लाटरी प्रक्रिया द्वारा आवंटित दुकानों से बेसिक लाइसेंस फीस लाइसेंस फीस के मद से 27.80 करोड़ धनराशि और जमा होगा। उन्होंने बताया कि जनपद संत कबीर नगर की समस्त आबकारी दुकानों का शत् प्रतिशत आवंटन हो चुका है।
No comments:
Post a Comment